Thursday, November 7, 2019

शहीद नौरंगलाल नेहरा प्रो. कबड्डी सम्पन्न


   सीकर -5 नवम्बर।  ग्राम कटराथल में युवा मंच कटराथल द्वारा आयोजित शहीद नौरंगलाल नेहरा प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग 2019 रात्रिकालीन कब्बडी प्रतियोगिता  का मंगलवार को समापन हुआ।



आयोजन समिति सदस्य जितेंद्र नेहरा ने बताया की प्रतियोगिता  मे 32 टीमे भाग लिया। फाइनल मुकाबला सीकर बी बनाम विवेकानंद डिफेंस एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें विवेकानंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 अंको से जीत दर्ज की।विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 व 11000 हजार नगद ईनाम राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को नवलगढ़ रोड़ स्थित वृदावन होटल द्वारा रात्रिभोज करवाया गया।
         प्रतियोगिता के  समापन अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है l  खेल से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है l  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है लेकिन जरूरी है कि खेल क खेल भावना के साथ खेलना चाहिए l
    इससे पहले समापन समारोह में सीकर विद्युत विभाग के एस. ई. नरेंद्र गढ़वाल   सीकर,जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल, जिला फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बी.एल. मील, कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश फौजी, कटराथल सरपंच महावीर प्रसाद चिरानिया, पूर्व सरपंच भगवानसिंह डोरवाल, ताराचंद नेहरा, देवीसिंह नेहरा आदि ने शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
     इस अवसर पर महेश हुड्डा, प्रकाश भामू, संदीप चिरानिया, राजेश ढाका, जयनीर गढ़वाल, चेतन डौरवाल, महीपाल मील, योगेश डौरवाल, विजय भामू, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण व खेलप्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन व मैच कमेंट्री अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त युवा लेखक डॉ. नीरज मील ने किया।

No comments:

Post a Comment